भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के गठन के कदमताल के साथ घरेलू शेयर मार्केट भी अपनी चाल बढ़ा दी है। शेयर बाजार ने गुरुवार को तेज शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर 480.67 अंकों की तेज उछाल के साथ 74862.91 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह निफ्टी भी 142.85 अंकों की उछाल के साथ 22763.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बीते 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा के पूर्ण बहुमन न मिलने के चलते 6100 अंक तक लुढ़क गया था। घरेलू शेयर मार्केट में गुरुवार को व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 14 अंक या 0.03% बढ़कर 49,068.60 पर खुला।
व्यापक सूचकांक हरे निशान में
घरेलू शेयर मार्केट में गुरुवार को व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 14 अंक या 0.03% बढ़कर 49,068.60 पर खुला। एनटीपीसी, एसबीआई, ओएनजीसी, पावर ग्रिड और कोल इंडिया निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिंडाल्को और नेस्ले इंडिया 06 जून को निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
इंटरनेशनल मार्केट में हलचल
सोने में गुरुवार को मजबूती आई क्योंकि डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई। मनी कंट्रोल के मुताबिक, इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती सितंबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है, जबकि निवेशक अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डेटा का इंतजार कर रहे थे। पिछले सत्र में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद, 0258 GMT तक हाजिर सोना 0.8% बढ़कर 2,373.31 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अमेरिकी सोने का वायदा 0.7% बढ़कर 2,392.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।इससे पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 जून को 5,656.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,555.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
Latest Business News