A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में उछाल के साथ शुरू किया कारोबार, सेंसेक्स 80,100 से ऊपर, निफ्टी भी जोरदार, इन स्टॉक्स में दिखा हलचल

शेयर बाजार में उछाल के साथ शुरू किया कारोबार, सेंसेक्स 80,100 से ऊपर, निफ्टी भी जोरदार, इन स्टॉक्स में दिखा हलचल

कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

क निफ्टी इंडेक्स 127.60 अंक की बढ़त के साथ 52,316.90 पर खुला।- India TV Paisa Image Source : FILE क निफ्टी इंडेक्स 127.60 अंक की बढ़त के साथ 52,316.90 पर खुला।

ग्लोबल संकेतों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 72.10 अंक की बढ़त के साथ 24,396.55 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 245.32 अंक की बढ़त के साथ 80,170.10 पर पहुंचा। कारोबार के दौरान व्यापक सूचकांक मिक्स्ड दायरे में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 127.60 अंक की बढ़त के साथ 52,316.90 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट की ओपनिंग के साथ ही कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

इन स्टॉक्स में दिखा हलचल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 50 सूचकांक पर टीसीएस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स टॉप गेनर के तौर पर उभरे। हालांकि इसके उलट पिछड़ने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।

इंटरनेशनल मार्केट का रुझान और क्रूड मार्केट

खबर के मुताबिक, नैस्डैक और एसएंडपी 500 बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए, जिसकी वजह एनवीडिया और वॉल स्ट्रीट के दूसरे प्रमुख शेयरों में बढ़त रही। यह तेजी आगामी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और तिमाही आय रिपोर्ट से पहले आया है। तकनीक-प्रधान नैस्डैक कंपोजिट 218.16 अंक बढ़कर 18,647.45 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 56.93 अंक बढ़कर 5,633.91 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 429.39 अंक बढ़कर 39,721.36 पर बंद हुआ। इसके अलावा, गुरुवार की सुबह, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.49% बढ़कर 82.50 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.40% बढ़कर 85.42 डॉलर पर थीं।

भारतीय रुपया की मजबूत शुरुआत

भारतीय मुद्रा ने गुरुवार को सुबह मजबूत शुरुआत किया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे चढ़कर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.52 के लेवल पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में आज 1443 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि 266 शेयरों में गिरावट आई।

Latest Business News