लंबे समय से सुस्ती के बीच मंगलवार को शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार करना शुरू किया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का बेंचमार्क निफ्टी सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर 34.25 अंक की बढ़त के साथ 24,175.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 109.59 अंक की तेजी के साथ 79,605.74 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मार्केट के ओपन होने के बाद शुरुआती ट्रेंड में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर सन फार्मा, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी सबसे ज्यादा नुकसान में हैं। इससे पहले लगातार तीन सत्रों से शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी।
इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स
आज कई कंपनियों के वित्तीय नतीजे आएंगे। इनमें 3एम इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (न्याका), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
आंकड़ों पर होगी सबकी नजर
सरकार मंगलवार को खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। निवेशकों की इन आंकड़ों पर नजरें हैं। आज बाजार की चाल काफी हद तक इन आकंड़ों पर निर्भर करेगी। साथ ही, 14 नवंबर को थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे। 13 नवंबर को अमेरिका की महंगाई रिपोर्ट भी आएगी, जो वहां की आर्थिक नीति को प्रभावित कर सकती है।
दुनिया के बाजार का हाल
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, एशियाई बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को मामूली ऊपर बढ़ा। ऐसा अमेरिकी शेयर बाजार के लगातार पांचवें सत्र में बढ़त पर रहने से हुआ। एशियाई बाजारों में तेजी का नेतृत्व जापान ने किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में स्टॉक्स थोड़ा कमजोर हुए। हांगकांग के फ्यूचर्स में गिरावट का संकेत मिला, जो चीनी प्रोत्साहन उपायों को लेकर निराशा का परिणाम था। बीती रात अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Latest Business News