A
Hindi News पैसा बाजार एग्जिट पोल से झूमा स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 2595 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 23,300 के पार, ये स्टॉक्स चमके

एग्जिट पोल से झूमा स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 2595 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 23,300 के पार, ये स्टॉक्स चमके

ज्यादातर चैनलों और एजेंसियों ने फिर से मोदी सरकार के लौटने का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी के संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार जोश में है।

शेयर बाजार चौतरफा तेजी के साथ खुला।- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार चौतरफा तेजी के साथ खुला।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के अनुमान से घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को धमाकेदार ओपनिंग की है।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2595 अंक उछलकर खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 2594.53 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 7655.84 के लेवल पर शानदार कारोबार करता हुआ खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 788.85 अंकों की जोरदार  तेजी के साथ 23319.55 के  लेवल पर कारोबार कर रहा था। व्यापक सूचकांक सकारात्मक दायरे में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 1905.90 अंक या 3.89% बढ़कर 50,889.85 पर खुला।

इन स्टॉक्स में हलचल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) के निफ्टी 50 इंडेक्स पर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्ड और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे, जबकि आयशर मोटर्स निफ्टी 50 इंडेक्स पर एकमात्र पिछड़ा हुआ शेयर रहा। बीते 1 जून को अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में 543 में से 350 से अधिक सीटें जीत सकता है। निवेशकों ने अलग-अलग सेक्टर में जमकर खरीदारी की और मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

इस बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11.1 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 423.21 लाख करोड़ रुपये हो गया। 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले बाजार में निवेशकों का भरोसा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। बता दें, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 31 मई को 1,613.24 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने महीने के आखिरी दिन 2,114.17 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी खरीदे।  निवेशकों को उम्मीद है कि मोदी आर्थिक वृद्धि को जारी रखने के लिए बुनियादी ढांचे और विनिर्माण पर खर्च करेंगे।

Latest Business News