A
Hindi News पैसा बाजार Adani Group shares : केंद्र में बन रही मोदी सरकार फिर भी अडानी के शेयर धड़ाम, देखिए लेटेस्ट प्राइस

Adani Group shares : केंद्र में बन रही मोदी सरकार फिर भी अडानी के शेयर धड़ाम, देखिए लेटेस्ट प्राइस

Adani Group shares : अडानी पावर का शेयर 8.78 फीसदी या 63 रुपये की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 638 रुपये तक नीचे चला गया था।

अडानी ग्रुप शेयर- India TV Paisa Image Source : FILE अडानी ग्रुप शेयर

Adani Group shares : 4 जून यानी मंगलवार को शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। निवेशकों ने एक ही सत्र में 30 लाख करोड़ रुपये गंवा दिये थे। सेंसेक्स 5.74 फीसदी या 4,389 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 1379 अंक लुढ़कर बंद हुआ। इसके बाद आज बुधवार को बाजार हरे निशान पर खुला है और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखने को मिली है। आज बीएसई सेंसेक्स 948 अंक की बढ़त के साथ 73,027.88 पर खुला। केंद्र में मोदी सरकार बनती देख निवेशकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, अडानी ग्रुप के निवेशकों को आज भी राहत नहीं मिली। अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

यह शेयर शुरुआती कारोबार में 3.28 फीसदी या 96 रुपये की गिरावट के साथ 2843 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शुरुआती कारोबार में 2750 रुपये तक नीचे चला गया था।

अडानी पोर्ट्स

अडानी पोर्ट्स का शेयर 2.16 फीसदी या 27 रुपये गिरकर 1221 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 1160 रुपये तक नीचे चला गया था।

अडानी पावर

अडानी पावर का शेयर 8.78 फीसदी या 63 रुपये की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 638 रुपये तक नीचे चला गया था।

अडानी एनर्जी सोल्यूशंस

यह शेयर 6.11 फीसदी या 59 रुपये की गिरावट के साथ 917 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 832 रुपये तक नीचे चला गया था।

अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1646 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 1705 रुपये पर खुला था। शुरुआती कारोबार में यह 1544 रुपये तक डाउन चला गया। फिर 11 बजे करीब 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1666 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल का शेयर 908 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 935 रुपये पर खुला था। यह 825 रुपये तक डाउन गया। सुबह 11 बजे करीब 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 913 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

अडानी विल्मर 

अडानी विल्मर का शेयर 331 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 333 रुपये पर खुला। यह 315 अंक तक डाउन गया। शुरुआती कारोबार में यह 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 334 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News