बीएसई एसएमई पर एफ़कॉम होल्डिंग्स के शेयरों ने कारोबारी सत्र के दिन धमाकेदार डेब्यू किया। कंपनी का शेयर 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 205.20 रुपये पर लिस्टेड हुआ। जबकि इस कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 108 रुपये रखा था। बाद में एफ़कॉम होल्डिंग्स का शेयर भाव 99.49 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ। कंपनी के आईपीओ में मिनिमम ₹1,29,600 का निवेश जरूरी था। यानी आईपीओ में जिसको एक लॉट भी मिला वह आज मालामाल हो गया। एक लॉट ( 1,200 शेयर) की वैल्यू यानी ₹1,29,600 आज एक दिन में ही बढ़कर ₹2,58,539 हो गई। कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को इंट्राडे में ₹215.45 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
303.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
एफ़कॉम होल्डिंग्स के आईपीओ को तीन दिनों की बोली के आखिरी दिन कुल मिलाकर 303.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशकों ने 45.86 लाख शेयरों के मुकाबले 138.98 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा सबसे अधिक 697.88 गुना सब्सक्राइब हुआ, उसके बाद खुदरा श्रेणी में 202.83 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) कोटा 186.23 गुना सब्सक्राइब हुआ।
प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 था
एफ़कॉम होल्डिंग्स का ₹78.83 करोड़ का आईपीओ 2-6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 तय किया था। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, आईपीओ में पूरी तरह से 68.36 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल था, जिसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर नहीं था। इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी दो नए विमानों को पट्टे पर देने, बकाया उधारों का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करना और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए पूंजीगत व्यय करने में करेगी।
बता दें, एफ़कॉम होल्डिंग्स आईपीओ के लिए जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम किया, जिसमें लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार और गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट मेकर के रूप में थे।
Latest Business News