A
Hindi News पैसा बाजार Share Market में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार, Sensex 184 अंक लुढ़कर 58,850 पर पहुंचा, Nifty में भी कमजोरी

Share Market में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार, Sensex 184 अंक लुढ़कर 58,850 पर पहुंचा, Nifty में भी कमजोरी

Share Market: अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बाजार का मूड खराब हुआ है।

Share Market today - India TV Paisa Image Source : FILE Share Market today

Share Market के शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार में गिरावट आई है। सेंसेक्स 300 अंक लुढ़कने के बाद 9:45 तक थोड़ा सुधरा है। अब सेंसेक्स 181ण.12 अंक लुढ़कर 58,850.18 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 73.30 अंक टूटकर 17,504ण.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 5 में  तेजी देखने को मिल रही है। आज भी आईटी शेयरों में बिकवाली का दौर जारी है। विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बाजार का मूड खराब हुआ है। इसके साथ ही मंथली वीकली कटान से पहले भी निवेशक सावधानी से ट्रेड कर रहे हैं।

शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट थमी थी 

घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार बीएसई सेंसेक्स 257 अंक से अधिक के लाभ में बंद हुआ था। बैंक, धातु और वाहन शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में वृद्धि की आशंका से अनिश्चितता बढ़ी है। एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट से भी धारणा प्रभावित हुई। 

बाजार में अनिश्चितता को लेकर आशंका

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में अनिश्चितता को लेकर आशंका साफ दिख रही है। वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के साथ घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर है। हालांकि, मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था कुछ राहत प्रदान कर रही है। यूरोप में ऊर्जा के दाम बढ़ने और अमेरिका में नीतिगत दरों में वृद्धि की आशंका से वैश्विक बाजारों में दबाव है।’’ 

Latest Business News