Share Market: मंथली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 246.12 अंक चढ़कर 59,331.55 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 71.15 अंक की तेजी के साथ 17,682.10 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं सिर्फ दो शेयर नेस्ले और एशियनपेंट लाल निषान में कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो Auto, बैंक, इनर्जी, आईटी और एफएमसीजी में एक फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में शामिल स्टाॅक्स में मारुति, सिप्ला, एशियनपेंट और एचसीएलटेक में गिरावट देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजारों में तेजी
आज वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है, जिसका परिणाम भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। एसजीएक्स निफ्टी बढ़त के साथ खुले थे। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी रही। इसका असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। अगर, निफ्टी की बात करें तो पहला सपोर्ट लेवल 17528 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17451 पर रहेगा। अगर बाजार में और तेजी आती है और इंडेक्स ऊपर की तरफ जाता है तो 17653 और उसके बाद 17700 पर इसे रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 54.13 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत चढ़ा था। यूरोप में तेल संकट और वृद्धि परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता से शेयर बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है।
Latest Business News