A
Hindi News पैसा बाजार Share Market: वीकली एक्सपायरी के दिन खुलते ही औंधे मुंह गिरा बाजार, Sensex शुरुआती कारोबार में 700 अंक लुढ़का

Share Market: वीकली एक्सपायरी के दिन खुलते ही औंधे मुंह गिरा बाजार, Sensex शुरुआती कारोबार में 700 अंक लुढ़का

Share Market:सेंसेक्स में शामिल सिर्फ 5 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE Share Market

Share Market: वीकली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह लुढ़क गया है। सेंसेक्स करीब 700 अंक से अधिक लुढ़कर खुला है। 9:30 बजे तक सेंसेक्स 664.50 अंक गिरकर 58,872.57 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 191.75 अंक टूटकर 17]567.55 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल सिर्फ 5 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में भी गिरावट 

वैश्विक बाजार में भी गिरावट आई हे। पिछले दो द‍िन में डाउ जोंस करीब 600 अंक टूट गया है। वहीं, नैसडेक 1.5 प्रत‍िशत टूटा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी में आज हल्की तेजी देखने को मिल रही है। दुनियाभर में महंगाई के बढ़ते स्‍तर और मंदी की आहट से वैश्विक बाजार में चिंता बढ़ी है। अमेरिका और जापान का बॉन्ड यील्ड र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। हालांकि, लंबी अवधि में बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद विशेषज्ञ जता रहे हैं। 

मंगलवार को बाजार में रही थी जबरदस्त तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त उछाल देखने को मिला था। बीएसई सेंसेक्स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच बैंकिंग, आईटी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी थी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,627.16 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में 20 मई के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल है। इससे पहले सोमवार को बाजार 1.4 प्रतिशत गिर गया था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावल द्वारा नीतिगत दरों में आक्रामक तरीके से वृद्धि के संकेत से बाजार में भारी गिरावट आई थी।

Latest Business News