Share Market Live: बाजार को रास नहीं आया बजट, गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 80,450 से नीचे, निफ्टी भी टूटा
शेयर बाजार बजट में कई बड़ी घोषणाओं को लेकर आशान्वित है। निवेशकों और कंपनियों दोनों को वित्त मंत्री से राहत मिलने की उम्मीद है।
नई सरकार के गठन के बाद आखिरकार मंगलवार को पूर्ण बजट पेश होने का दिन है। आम लोगों सहित मार्केट को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीदें हैं। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज का दिन मंगलमय होने की उम्मीद है। घरेलू शेयर बाजार ने हाल के दिनों में कई बार नई ऊंचाइयों को छूआ है। ऐसे में पूर्ण बजट को लेकर बाजार का क्या रुख रहता है, इस पर सबकी नजर है। आज दिन भर बाजार की हर हलचल का अपडेट आप यहां जान सकते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ और चलते हैं बाजार के संग।
Live updates : SHARE MARKET LIVE
- July 23, 2024 3:45 PM (IST) Posted by Sourabha Suman
बजट का बाजार में उत्साह नहीं, गिरावट के साथ बंद
बजट से शेयर बाजार ने मंगलवार को आखिरकार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 73.04 अंक लुढ़ककर 80,429.04 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 30.20 अंक गिरकर 24479.05 पर बंद हुआ।
- July 23, 2024 12:38 PM (IST) Posted by Sourabha Suman
बाजार को नहीं भाया बजट!
बजट में किए गए ऐलानों के बावजूद शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल, सेंसेक्स 637 अंक फिसल गया है और निफ्टी 24,500 से नीचे पहुंच चुका है।
- July 23, 2024 11:27 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार उछल-पुथल है।
- July 23, 2024 11:11 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
बजट भाषण शुरू होते ही मजबूत हुआ बाजार
वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार ने फिर से वापसी की। सेंसेक्स 199.79 अंकों की तेजी के साथ 80701.87 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 41.70 अंक की तेजी के साथ 24,550.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
- July 23, 2024 10:52 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
बजट भाषण में हैं बस चंद मिनट
चंद मिनट में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने जा रहा है। ठीक 11 बजे यह शुरू होगा।
- July 23, 2024 10:18 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, लाल निशान में कर रहे कारोबार
पॉजिटिव शुरुआत के बाद सेंसेक्स 165.65 अंक लुढ़ककर 80,336.43 के लेवल पर है। निफ्टी भी 58.05 अंक गिरकर 24451.20 के लेवल पर कारोबार करते दिखे।
- July 23, 2024 9:39 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
ये स्टॉक्स सबसे ज्यादा चढ़े, सबसे ज्यादा गिरे
निफ्टी पर आज अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और डिविस लैब्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरे।
- July 23, 2024 9:29 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
निफ्टी के 50 शेयरों में 40 में तेजी
शेयर मार्केट खुलने पर निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 में तेजी का रुख देखने को मिला। लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ खुले।
- July 23, 2024 9:18 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 236 अंक उछला
बजट से ढेरों उम्मीदें लिए घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 23 जुलाई को 236 अंक की मजबूती के साथ 80738.54 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी निफ्टी भी 51 अंक की बढ़त के साथ 24,560.30 के लेवल पर दिखा।
- July 23, 2024 9:05 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
भारतीय रुपया 2 पैसे मजबूत खुला
बजट के दिन भारतीय मुद्रा ने पॉजिटिव शुरुआत की है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को यह 2 पैसे की मजबूती के साथ 83.66 प्रति डॉलर के लेवल पर खुला है।
- July 23, 2024 9:03 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
क्रूड की कीमतें
मंगलवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.32% बढ़कर 78.51 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.48% बढ़कर 82.58 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।
- July 23, 2024 8:10 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
डिफेंस और शिपिंग सेक्टर के लिए अलग फंड की उम्मीद
जानकारों का कहना है कि सरकार आज बजट में डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया और शिपिंग सेक्टर के लिए अलग से फंड की घोषणा कर सकती है। ऐसा होने पर इन सेक्टर के स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिल सकती है।
- July 23, 2024 7:57 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
5 साल का रोडमैप हो सकता है जारी
बजट में इस बार 5 साल का रोडमैप जारी किया जा सकता है। शेयर बाजार की CAPEX, वित्तीय घाटे और कैपिटल गेन्स पर खास नजरें होंगी।
- July 23, 2024 7:52 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
वित्त मंत्री यह प्रस्ताव भी रखेंगी
केंद्रीय वित्त मंत्री राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 की धारा 3 की उपधारा (1) के तहत प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखेंगी।
- July 23, 2024 7:40 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
बजट भाषण से पहले हो सकती है पॉजिटिव शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले सेंसेक्स और निफ्टी पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं।
- July 23, 2024 7:32 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
ग्लोबल मार्केट में मजबूती के संकेत
बजट के दिन ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई मार्केट में भी पॉजिटिव रुख देखा जा रहा है।
- July 23, 2024 7:01 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
1 फरवरी 2023 को बजट के दिन बाजार
1 फरवरी 2023 को भारतीय सूचकांक मिक्स्ड नतीजों के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 158.18 अंक बढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 46 अंक की गिरावट के साथ 17,616.30 पर बंद हुआ था।
- July 23, 2024 6:58 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
23 जुलाई के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में हैं ये कंपनियां
एनएसई की 23 जुलाई के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में शामिल सात शेयर- बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडिया सीमेंट्स, पीरामल एंटरप्राइजेज और सेल शामिल हैं।
- July 23, 2024 6:52 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
बाजार की दिशा इनसे होगी प्रभावित
बजट में वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों के जारी रहने की उम्मीद है। कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़े और व्यापक रूप से वैश्विक बाजार का रुख घरेलू बाजार पर असर डालेंगे।
- July 23, 2024 6:31 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
बजट से एक दिन पहले मार्केट लाल निशान में बंद हुआ
केंद्रीय बजट 2024 से पहले सोमवार, 22 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। निफ्टी 22 अंक प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,509.25 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 80,502.08 पर बंद हुआ।
- July 23, 2024 6:29 AM (IST) Posted by Subhash Kumar
बजट में इन पर हो सकता है फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024-25 में मध्यम वर्ग के लिए कर राहत, बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने और राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं।
- July 23, 2024 6:22 AM (IST) Posted by Sourabha Suman
1 फरवरी, 2024 को मार्केट में था उथल-पुथल
1 फरवरी, 2024 को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। बीएसई सेंसेक्स 106.81 अंक की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 28.25 अंक की गिरावट के साथ 21,697.45 पर बंद हुआ।