भारतीय शेयर बाजार में पिछले 8 दिनों से लगातार जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। दरअसल, अमेरिकी बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट का असर आज बुधवार को भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की एक और बढ़ोेतरी की संभावना से डाउ जोंस और नैस्डैक में बड़ी गिरावट आई। डाउ जोंस 370 अंक और नैस्डैक 130 अंक गिरकर बंद हुए थे। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर हुआ है। शुरुआीत कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 248.52 अंक टूटकर 61,106.19 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 83.85 अंक लुढ़ककर 18,063.80 अंक पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
निफ्टी50 की शुरुआती चाल
Image Source : Fileनिफ्टी50 की शुरुआती चाल
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे। वहीं एनटीपीसी, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में बंद हुए थे।
Latest Business News