भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इसके कारण बाजार के ज्यादातर सेगमेंट लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 522.82 या 0.81 प्रतिशत गिरकर 64,049.06 अंक पर और एनएसई निफ्टी 159.60 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 19,122.15 अंक पर बंद हुआ है।
आज के सत्र में गिरावट का सबसे ज्यादा असर लार्ज कैप शेयरों पर देखा गया। निफ्टी100 इंडेक्स 0.81 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप50 0.66 प्रतिशत फिसला है। निफ्टी के सरकारी बैंक और मेटल को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स आज के सत्र में लाल निशान में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स?
टाटा स्टील, एसबीआई, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, नेस्ले और जेएसडब्लू स्टील टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस का नाम टॉप लूजर्स की लिस्ट में था।
वैश्विक बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों का हाल मिला जुला रहा। शंघाई, टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, जकार्त के बाजार हरे निशान में बंद हुए। वहीं, सियोल के बाजार लाल निशान में बंद हुए। खबर लिखे जाने तक यूरोप के ज्यादातर बजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। अमेरिका के बाजार मंगलवार के सत्र में हरे निशान में बंद हुए थे। डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.282 अंक पर है। वहीं, कच्चा तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.94 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है।
तेजी के साथ खुला था बाजार
सत्र के शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, लेकिन वैश्विक अस्थिरता का असर बाजार पर हावी हो गया। बीएसई सेंसेक्स 113.47 अंकों की तेजी के साथ अपनी ओपनिंग की और यह मार्केट खुलते ही 64,685के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) ने भी हरे निशान में ओपनिंग की। निफ्टी 30 अंक की मजबूती के साथ 19311.75 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
Latest Business News