A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने किया कमबैक, सेंसेक्स 499 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 23,700 से ऊपर टिका, ये स्टॉक्स चमके

शेयर बाजार ने किया कमबैक, सेंसेक्स 499 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 23,700 से ऊपर टिका, ये स्टॉक्स चमके

कारोबार के दौरान आज निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और ट्रेंट में रही। इसके अलावा, आज बैंक, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज- India TV Paisa Image Source : FILE सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व शामिल रहे।

बीते सप्ताह भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह की शुरुआत उछाल के साथ की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 498.58 अंक की तेज उछाल के साथ 78,540.17 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 165.95 अंकों की तेजी के साथ कारोबार के आखिर में 23753.45 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और ट्रेंट में रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व शामिल रहे।

इन सेक्टर में रहा उतार-चढ़ाव

खबर के मुताबिक, सेक्टर वाइज देखें तो आज बैंक, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई, जबकि मीडिया इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत  गिरावट रही। इससे पहले बीते पांच सत्रों में शेयर बाजार इंडेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के ₹441 लाख करोड़ से बढ़कर ₹444 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया, जिससे निवेशक की कमाई एक ही सत्र में ₹3 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख

दुनिया भर के शेयर बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी शेयरों में व्यापक तेजी के साथ निराशाजनक सप्ताह खत्म हुआ, जिसके बावजूद बेंचमार्क एसएंडपी 500 इस सप्ताह 2% नीचे रहा जर्मनी का DAX 0.3% गिरकर 19,830.42 पर आ गया। पेरिस में CAC 40 0.3% गिरकर 7,251.05 पर आ गया, जबकि ब्रिटेन का FTSE 0.2% गिरकर 8,068.17 पर आ गया। S&P 500 के फ्यूचर में 0.3% की बढ़त हुई, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.1% की बढ़त हुई।

एशियाई मार्केट में, टोक्यो का निक्केई 225 इंडेक्स 1.2% उछलकर 39,161.34 पर पहुंच गया, जबकि डॉलर 156.48 येन से बढ़कर 156.50 जापानी येन पर कारोबार कर रहा था। एशिया में अन्य जगहों पर, हांगकांग का हैंग सेंग 0.8% बढ़कर 19,883.13 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.5% गिरकर 3,351.26 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 500 1.7% उछलकर 8,201.60 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.6% की बढ़त हुई और यह 2,442.01 पर पहुंच गया, ताइवान के ताइएक्स में 2.6% की उछाल आईहोन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री, जो कथित तौर पर निसान में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश कर रही थी, में 3.8% की उछाल आई।

Latest Business News