A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार पर ट्रंप की जीत का जादू दूसरे दिन ही खत्म, सेंसेक्स 836 अंक टूटकर बंद, सबकी नजर फेड रिजर्व पर

शेयर बाजार पर ट्रंप की जीत का जादू दूसरे दिन ही खत्म, सेंसेक्स 836 अंक टूटकर बंद, सबकी नजर फेड रिजर्व पर

ऑटो, मेटल, पावर, टेलीकॉम, फार्मा, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, टीसीएस और एलएंडटी सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों मे- India TV Paisa Image Source : FILE अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, टीसीएस और एलएंडटी सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे।

घरेलू शेयर बाजार पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत का जादू दूसरे ही दिन खत्म होता दिखा। बाजार में चौतरफा कमजोरी देखने को मिली। सबकी नजर अब फेडरल रिजर्व के फैसले पर है। इस वजह से निवेशकों ने आज सतर्कता बरती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 836.34 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 79,541.79 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 284.7 अंक की गिरावट के साथ 24,199.35 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, टीसीएस और एलएंडटी सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे।

25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद

मुद्रास्फीति में कमी आने और श्रम बाजार में नरमी आने के कारण फेड द्वारा गुरुवार को फिर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद है, इस बार 25 आधार अंकों की कटौती की जाएगी। लेकिन जानकारों की यह भी कहना है कि मुख्य ध्यान डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद इस बात को लेकर है कि वे केंद्रीय बैंकों के नीतिगत निर्णयों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की कोशिश कर सकते हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद

खबर के मुताबिक, ऑटो, मेटल, पावर, टेलीकॉम, फार्मा, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। गुरुवार को दोपहर 3 बजे बीएसई पर 1,834 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 2,079 शेयरों में गिरावट रही और 121 अपरिवर्तित रहे। कुल 4,034 शेयरों का कारोबार हुआ। 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर दर्ज करने वाले शेयरों की संख्या 240 थी, और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर दर्ज करने वाले शेयरों की संख्या 13 थी। कुल 350 शेयरों में अपर सर्किट और 198 में लोअर सर्किट में कारोबार हुआ।

Latest Business News