A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 375 और निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद, इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

सेंसेक्स 375 और निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद, इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

सेंसेक्स में लिस्ट 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 2.84 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, टेक महिंद्रा के शेयरों ने सबसे ज्यादा 2.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया।

लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार- India TV Paisa Image Source : REUTERS लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार

Share Market Closing 9th Sep, 2024: लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 375.61 अंकों की बढ़त के साथ 81,559.54 अंकों पर और निफ्टी 84.25 अंकों की तेजी के साथ 24,936.40 अंकों पर बंद हुआ। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी और गिरावट

सेंसेक्स में लिस्ट 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 2.84 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.03 प्रतिशत, आईटीसी के शेयर 1.95 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.59 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, टेक महिंद्रा के शेयरों ने सबसे ज्यादा 2.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया। इसके अलावा टाटा स्टील 1.16 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.10 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.71 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए।

शुक्रवार को बाजार में दर्ज की गई थी भारी गिरावट

बताते चलें कि इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में लगातार 3 दिनों तक गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और बीएसई सेंसेक्स 1017.23 अंकों के नुकसान के साथ 81,183.93 अंकों पर जबकि निफ्टी 50 भी 292.95 अंकों के नुकसान के साथ 24,852.15 अंकों पर बंद हुआ था। पिछले हफ्ते गुरुवार और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे।

भारी नुकसान के साथ बंद हुए थे ये शेयर

शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.09 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 2.08 प्रतिशत, एचसीएल टेक के शेयर 1.95 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.92 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए थे।

Latest Business News