A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 901 और निफ्टी 270 अंकों की लंबी छलांग के साथ बंद, इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

सेंसेक्स 901 और निफ्टी 270 अंकों की लंबी छलांग के साथ बंद, इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

अमेरिकी चुनाव में जैसे-जैसे ट्रंप की जीत पक्की होती गई, वैसे-वैसे बाजार की बढ़त भी बढ़ती चली गई और अंत में सेंसेक्स 901.50 अंकों की तेजी के साथ 80,378.13 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 270.75 अंकों की तेजी के साथ 24,484.05 अंकों पर बंद हुआ।

आईटी स्टॉक्स में दिखी जोरदार तेजी- India TV Paisa Image Source : REUTERS आईटी स्टॉक्स में दिखी जोरदार तेजी

Share Market Closing 6th November, 2024: आज भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का साफ असर देखने को मिला। मंगलवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज यानी बुधवार को अच्छी बढ़त लेकर खुला। अमेरिकी चुनाव में जैसे-जैसे ट्रंप की जीत पक्की होती गई, वैसे-वैसे बाजार की बढ़त भी बढ़ती चली गई और अंत में सेंसेक्स 901.50 अंकों की तेजी के साथ 80,378.13 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 270.75 अंकों की तेजी के साथ 24,484.05 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी

 

आज सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी की 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से 41 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और बाकी की 9 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। बुधवार को आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली जबकि बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है।

टीसीएस के शेयरों में तूफानी बढ़त

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टीसीएस के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 4.21 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इंफोसिस के शेयर 4.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.85 प्रतिशत, एचसीएल टेक 3.71 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.21 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.97 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.62 प्रतिशत, सनफार्मा 1.55 प्रतिशत, रिलायंस 1.50 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.43 प्रतिशत, भारती एयरटेल के शेयर 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

इन बैंकों के शेयर गिरे

इनके अलावा बजाज फिनसर्व, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी और पावरग्रिड के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। आज टाइटन के शेयरों में खराब वित्तीय नतीजों की वजह से सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इंडसइंड बैंक 1.14 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.79 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.35 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News