A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 385 अंक टूटा, निफ्टी भी पस्त, इन शेयरों में हलचल

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 385 अंक टूटा, निफ्टी भी पस्त, इन शेयरों में हलचल

रियल्टी इंडेक्स में 3 प्रतिशत, मीडिया इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

 निफ्टी पर आईटीएन कंपनी, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और बीपीसीएल सबसे ज्यादा लुढ़कने- India TV Paisa Image Source : FILE निफ्टी पर आईटीएन कंपनी, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और बीपीसीएल सबसे ज्यादा लुढ़कने वाले शेयरों के तौर पर उभरे।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.05 अंक की गिरावट के साथ 24,668.25 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का बेंचमार्क बीएसई 384.55 अंक टूटकर 81,748.57 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी पर आईटीएन कंपनी, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और बीपीसीएल सबसे ज्यादा लुढ़कने वाले शेयरों के तौर पर उभरे। डॉ रेड्डीज लैब्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और एचडीएफसी लाइफ में बढ़त रिकॉर्ड की गई।

आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस में गिरावट

खबर के मुताबिक, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। सेक्टर के आधार पर देखें तो रियल्टी इंडेक्स में 3 प्रतिशत, मीडिया इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिर में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर पर निर्णय लिए जाने से पहले सतर्कता के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर मार्केट इंडेक्स में गिरावट के साथ बंद हुए।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई थी। इस बीच, नवंबर में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति तीन महीने के निचले स्तर 1.89 प्रतिशत पर आ गई, जो खाद्य वस्तुओं के सस्ते होने से कम है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 2,335.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ब्रेंट क्रूड में नरमी

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत गिरकर 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को 843.16 अंक या 1.04 प्रतिशत उछलकर 82,133.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 24,768.30 पर बंद हुआ था।

Latest Business News