A
Hindi News पैसा बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की हालत खराब

जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की हालत खराब

भारतीय बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजार में बिकवाली के दबाव में आई है। आज मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।

जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

हरे निशान में खुलने के बावजूद आज मार्केट में सुस्ती रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। इसके साथ ही बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 636 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 60,657 और निफ्टी 200 अंको की गिरावट के साथ 18,992  पर रहे। 

कल बाजार चढ़कर बंद हुआ था 

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मंगलवार को शेयर बाजारों में नए वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 126 अंक से अधिक के लाभ में रहा। वैश्विक बाजारों में कुल मिलाकर सकारात्मक रुख के साथ बैंक, आईटी और औषधि कंपनियों के शेयरों में मांग से घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। कारोबारियों के अनुसार, हालांकि डॉलर के मुकाबलेू रुपये के मूल्य में गिरावट तथा विदेशी पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार का लाभ सीमित रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.41 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,343.96 अंक तक गया और नीचे में 61,004.04 तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,232.55 अंक पर बंद हुआ। 

ये कारण बने बाजार के लिए संकट

भारतीय बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजार में बिकवाली के दबाव में आई है। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार हाउ जोंस और नैस्डैक लाल निशान में बंद हुए थे। एसजीएक्स निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में रिलायंस, मारुति, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचडीएफी जेसै हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजर को बैंकिंग स्टॉक से सहारा मिल रहा है।

नए साल के पहले कारोबारी दिन रही थी तेजी 

नए साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती रही और बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News