यदि आप शेयर बाजार के अलावा बॉण्ड में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी हो सकती है। 3 जुलाई से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब आपको 3 जुलाई के बाद से एसजीएक्स निफ्टी का नाम नहीं दिखाई देगा। शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को कहा कि एसजीएक्स निफ्टी को तीन जुलाई से गिफ्ट निफ्टी के नाम से जाना जाएगा।
सिंगापुर एक्सचेंज के सभी ऑर्डर मिलान को लेकर एनएसई आईएफएससी में स्थानांतरित किया जाएगा। एनएसई ने कहा कि सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) से नियामकीय मंजूरियां मिल गई हैं।
शेयर बाजार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तीन जुलाई से सभी एसजीएक्स आर्डर पूर्ण रूप से गिफ्ट सिटी, एनएसई आईएफएससी एक्सचेंज को स्थानांतरित कर दिये जाएंगे। एसजीएक्स निफ्टी तीन जुलाई से गिफ्ट निफ्टी कहलाएगा।’’
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्ण अनुषंगी इकाई एनएसई आईएफएससी गुजरात के गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में स्थित एक्सचेंज है।
Latest Business News