A
Hindi News पैसा बाजार Sensex ने ऐसे तय किया 60,000 से 70,000 का सफर, इन शेयरों ने निभाई बड़ी भूमिका

Sensex ने ऐसे तय किया 60,000 से 70,000 का सफर, इन शेयरों ने निभाई बड़ी भूमिका

Sensex ने पहली बार 70,000 के आंकड़े को पार किया है। इसमें ऑटो, पावर और एफएमजी शेयरों ने अहम भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं विस्तार से...

BSE- India TV Paisa Image Source : INDIA TV BSE

भारतीय शेयर बाजार में बुलरन चला रहा है। बाजार के लगभग सभी सेक्टरों में तेजी देखी जा रही है और इस कारण बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स भी तेज दौड़ लगा रहा है। सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 70,000 के आंकड़े को पार करते हुए 70,057.83 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। यह पहली बार था, जब सेसेंक्स ने 70,000 के आंकड़े के पार किया था। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 102.93 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,928.53 अंक पर बंद हुआ। 

60 से 70 हजार के सफर में लगे 548 कारोबारी सत्र 

सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 अंक के आंकड़े को 24 सितंबर, 2021 को छुआ था, तब से लेकर अबतक 70,000 अंक के आंकड़े को छूने में बीएसई के मुख्य सूचकांक को 548 सत्रों का समय लगा है। बता दें, सेंसेक्स में सबसे तेज 10,000 अंक की बढ़त 50,000 अंक से लेकर 60,000 अंक को माना जाता है। इसमें करीब 166 कारोबारी सत्रों का समय लगा था। 

70,000 अंक पहुंचाने में इन शेयरों ने निभाई बड़ी भूमिका

सेंसेक्स इस 10,000 अंक की रैली में सबसे बड़ा योगदान एनटीपीसी का रहा है। इस दौरान शेयर ने करीब 130 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स है इसने 126 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्र का शेयर इस अवधि में करीब 110 प्रतिशत और एलएंडटी 90 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हुई है। वहीं, एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने करीब 89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

सेक्टर के हिसाब से देखे तो इस रैली में पावर, ऑटो, इन्फ्रा, हेल्थकेयरस,टेलीकॉम, एमएफसीजी और फाइनेंशिल शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, आईटी शेयरों ने इस दौरान बाजार को अंडरपरफॉर्म किया है। 

बाजार में कारोबार 

सोमवार के कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 102 अंक बढ़कर 69, 928 और निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ 20,997 अंक पर बंद हुआ है। कल के कारोबारी सत्र में स्मॉल कैप और लार्ज कैप शेयरों में एक प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी। 

Latest Business News