शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 569 अंक उछलकर 60 हजार के पार निकला, निफ्टी फिर 18 हजार के करीब
भारतीय बाजार को आज वैश्विक बाजार से सपोर्ट मिला है। अमेरिका, यूरोपीय समेत एशिायाई बाजार में तेजी लौटी है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 569.86 अंक की तेजी के साथ 60,470.23 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी50 164.35 अंक की मजबूती के साथ 18,023.80 अंक पर पहुंच गया है। बाजार में खुलने के बाद मजबूती देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। जिन शेयरों में गिरावट आई है, उनमें मारुति, एचयूएल, टाइटन और आईसीआईसीआई शामिल है। निफ्टी की बात करें तो 50 में से 46 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार को आज वैश्विक बाजार से सपोर्ट मिला है। अमेरिका, यूरोपीय समेत एशिायाई बाजार में तेजी लौटी है। इससे भारतीय बाजार शेयर का मूड भी बदला है और तेजी लौटी है।
सेंसेक्स में कारोबार के साथ बढ़ी मजबूती
अमेरिकी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी
आपको बता दें कि अमेरिका के दिसंबर महीने का जॉब डेटा सामने आने के बाद वॉल स्ट्रीट में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई की गई थी। डाऊ जोन्स शुक्रवार को 2.13 फीसद यानी 700 अंकों की बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 2.56 फीसद यानी 264 अंकों की बढ़त रही और यह 10569 के स्तर पर बंद रहा। एसएंडपी500 में 2.28 फीसद यानी 86 अंकों की तेजी रही और यह 3895 के स्तर पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी में अच्छी तेजी दर्ज की गई। इसका असर भी बाजार पर देखने को मिला है। जानकारों का कहना है कि बेहतर बजट को लेकर उत्साहित है। इससे बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल
शेयर शेयर बाजारों में लगातार तीन रही थी गिरावट
आईटी शेयरों की बिकवाली के चलते पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीन गिरावट रही थी। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 452.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत गिरकर 59,900.37 अंक पर बंद हुआ था।