नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और रूस तथा यूक्रेन के बीच वार्ता में समाधान निकलने की उम्मीदों से बाजार की धारणा मजबूत हुई है। इसके कारण बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 803 अंक उछलकर 56,579 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 230 की बढ़त के साथ 16,894 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.35 फीसदी की बढ़त एचडीएफसी में रही, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर, सिर्फ सन फार्मा का शेयर नुकसान में रहा जिसमें 0.41 फीसदी की गिरावट आई। पिछले सत्र में, कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 709.17 अंक यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.30 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,663 अंक पर बंद हुआ था।
कच्चे तेल में मामूली तेजी
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.38 प्रतिशत चढ़कर 101.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,249.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे चढ़कर 76.32 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.40 पर खुला।
Latest Business News