Share Market News : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 14 अंक की बेहद मामूली बढ़त लेकर 73,516.42 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.64 फीसदी या 470 अंक की बढ़त के साथ 73,965 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.47 फीसदी या 104 अंक की बढ़त लेकर 22,437 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। पेटीएम के शेयर में शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट दिखी है। यह 4.50 फीसदी की गिरावट के साथ 372.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, रिलायंस, एचडीएफसी लाइफ और आयशर मोटर्स में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट सिप्ला, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ग्रेसिम के शेयर में देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.86 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.85 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.18 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.86 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.57 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.69 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.87 फीसदी, और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी रियल्टी में 1.78 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.96 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.72 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.58 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.53 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.17 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
Latest Business News