A
Hindi News पैसा बाजार तीन दिन गिरावट के बाद सेंसेक्स 412 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,700 अंक के पार निकला

तीन दिन गिरावट के बाद सेंसेक्स 412 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,700 अंक के पार निकला

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से आईटीसी, डॉ.रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स सर्वाधिक लाभ में रहे।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE sensex

Highlights

  • उछलकर 59,447.18 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • 17,784.35 अंक पर बंद हुआ एनएसई निफ्टी
  • नीतिगत दर रेपो लगातार 11वीं बार चार प्रतिशत पर बरकरार

मुंबई। शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखने के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 59,447.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,654.44 और नीचे में 58,876.36 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.
80 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,784.35 अंक पर बंद हुआ। 

11वीं बार रेपो रेट में बदलाव नहीं 

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मुद्रास्फीति में तेजी के बावजूद आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के इरादे से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को लगातार 11वीं बार चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आम सहमति से रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखने के पक्ष में मत दिया। साथ ही समिति ने उदार रुख को बरकरार रखने का फैसला किया। 

नरम रुक में बदलाव किया 

हालांकि, मुद्रास्फीति को लक्ष्य के दायरे में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये केंद्रीय बैंक अपने नरम रुख में बदलाव पर गौर करेगा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आरबीआई की बैठक से पहले पिछले 2-3 दिनों से बाजार ने सतर्क रुख अपनाया हुआ था। मौद्रिक नीति बाजार उम्मीदों के अनुरूप है। इससे बाजार में तेजी आयी। अब निवेशकों का ध्यान कंपनियों के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर है, जो अगले सप्ताह से आना शुरू होगा।

इन शेयरों में रही तेजी 

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से आईटीसी, डॉ.रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स सर्वाधिक लाभ में रहे। इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, मारुति, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, एचडीएफसी लि.और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। अमेरिकी शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी का रुख था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत के लाभ के साथ 101.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 5,009.62 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

Latest Business News