A
Hindi News पैसा बाजार बाजार में गजब की रिकवरी, खुलते ही 870 टूटने के बाद तेजी से संभला सेंसेक्स, निफ्टी अब सिर्फ 56 अंक नीचे

बाजार में गजब की रिकवरी, खुलते ही 870 टूटने के बाद तेजी से संभला सेंसेक्स, निफ्टी अब सिर्फ 56 अंक नीचे

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 870 अंक गिरकर 55,000 के स्तर से नीचे खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 233.80 अंक की गिरावट के साथ 16,424.60 पर खुला।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE sensex

Highlights

  • सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 870 अंक गिरकर खुला था
  • निफ्टी भी 233.80 अंक की गिरावट के साथ खुला था
  • शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक की तेजी रही थी

नई दिल्ली। रूस के परमाणु हमले की धमकी से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 870 अंक गिरकर 55,000 के स्तर से नीचे खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 233.80 अंक की गिरावट के साथ 16,424.60 पर खुला। हालांकि, बाद में बाजार ने तेजी से रिवकरी की और 11 बजे तक सेंसेक्स 266.49 अंक टूटकर 55,592.03 पर कारोबर कर रहा है। वहीं, निफ्टी 56 अंक गिरकर 16,602.10 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

शुक्रवार को जबरदस्त तेजी रही थी

इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 55,858.52 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत बढ़कर 16,658.40 पर पहुंच गया था। 

रुपये में भी बड़ी गिरावट 

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे टूटकर 75.33 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर खुला। रुपया 75.78 और 75.70 के सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। शुरुआती सौदों में स्थानीय मुद्रा अपने पिछले बंद भाव से 40 पैसे की गिरावट के साथ 75.
73 पर था।  

मेटल शेयर चमके, रियल्टी फिसले

शेयर बाजार में सोमवार को एक बार फिर मेटल शेयर में ​तेजी देखने को मिली रही है। यूक्रेन संकट गहराने से यह तेजी आई है। वहीं, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। 

Latest Business News