A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में इन शेयरों में हुआ जबर्दस्त मुनाफा, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा, निफ्टी 16800 के करीब

शेयर बाजार में इन शेयरों में हुआ जबर्दस्त मुनाफा, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा, निफ्टी 16800 के करीब

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 451.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

Highlights

  • सेंसेक्स 565.66 अंक बढ़कर 56,383.77 पर कारोबार कर रहा है
  • निफ्टी 159.85 अंक चढ़कर 16,787.85 पर पहुंच गया
  • रिलायंस और आईटी शेयरों में जबर्दस्त खरीददारी देखने को मिली

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज रिलायंस और आईटी शेयरों में जबर्दस्त खरीददारी देखने को मिल रही है। जिसके चलते आज शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखी गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 565.66 अंक बढ़कर 56,383.77 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 159.85 अंक चढ़कर 16,787.85 पर पहुंच गया। 

इन शेयरों में तेजी और मंदी 

सेंसेक्स में विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार हरे रंग में थे। 

कल भी दिखी थी बाजार में तेजी 

चीन में छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 436.
94 अंक या 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 55,818.11 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 105.25 अंक या 0.64 फीसदी चढ़कर 16,628 पर बंद हुआ। 

थमी विदेशी निवेशकों की वापसी 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 451.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 117.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Latest Business News