A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत खुला, सेंसेक्स में 325 अंकों का उछाल, निफ्टी भी जोश में

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत खुला, सेंसेक्स में 325 अंकों का उछाल, निफ्टी भी जोश में

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 83.7 अंक की बढ़त के साथ 21730.90 के लेवल पर खुला। निफ्टी बैंक में भी बढ़त देखी गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स गुरुवार को भी तेजी के साथ खुला था।- India TV Paisa Image Source : INDIA TV बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स गुरुवार को भी तेजी के साथ खुला था।

ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी सत्र में मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 324.88 अंक की उछाल के साथ 72046.06 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 83.7 अंक की बढ़त के साथ 21730.90 के लेवल पर खुला। निफ्टी बैंक में भी बढ़त देखी गई। यह 55.35 अंक की बढ़त के साथ 47493.70 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, बाजार खुलते ही निफ्टी पर इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री और टेक महिंद्रा प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि नुकसान में नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल रहे।

दुनिया के मार्केट में क्या है हलचल

मार्केट में निवेशकों की नजर आज आईआईपी और सीपीआई जैसे व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर होगी। एशियाई बाजारों की बात करें तो इसमें मिश्रित कारोबार हुआ, जबकि मिश्रित आर्थिक आंकड़ों और फेड अधिकारियों की टिप्पणियों के चलते अमेरिकी शेयर सूचकांक रातोंरात गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे निवेशकों ने इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व से किसी भी दर में कटौती के समय और आकार की उम्मीदों को कम कर दिया। जापानी शेयर शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले बढ़त के साथ खुले।

ऑस्ट्रेलियाई शेयर और हांगकांग इक्विटी वायदा गिर गए। टेक-हैवी नैस्डैक 100 रातोरात 0.2% बढ़कर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह WTI क्रूड की कीमतें 1.89% बढ़कर 73.33 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.94% बढ़कर 78.92 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।

प्री-ओपनिंग में भी बाजार रहा मजबूत

घरेलू शेयर बाजार प्री-ओपनिंग सेशन में भी जोरदार उछाल के साथ खुला था। सेंसेक्स 9 बजकर 3 मिनट के आस-पास 286.11 अंक की बढ़त के साथ 72,012.30 के लेवल पर था। निफ्टी भी उस समय 193.85 अंकों के तेजी के साथ 21,809.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News