शेयर बाजार में शानदार तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार ने बड़ी तेजी के साथ खुला है। इसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 620.52 अंक चढ़कर 70,205.12 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 181.85 अंक चढ़कर 21,108.20 अंक पर पहुंच गया है। ये दोनों इंडेक्स का अब तक का सबसे ऊपरी स्तर है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी तेजी है। अगर सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स पर नजर डालें तो टेकमहिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई आदि में जबरदस्त तेजी है।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का शुरुआती हीटमैप
Image Source : BSEसेंसेक्स
इन कंपनियों के शेयरो में अच्छी तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Latest Business News