Stock Market Closing: शेयर बाजार में हफ्ते भर बाद भी जारी है दिवाली, सेंसेक्स 787 अंक उछलकर 60,746 पर बंद
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,568.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
Stock Market Closing: दिवाली बीते 1 हफ्ता हो गया है लेकिन शेयर बाजार पर अभी भी त्योहार की खुमारी जारी है। आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने शानदार तेजी का क्रम जारी रखते हुए 787 अंकों की तेजी दर्ज की। आज शेयर बाजारों को घरेलू निवेशकों की खरीद का फायदा मिला। इसके साथ ही विदेशी बाजारों से आ रहे अच्छे रुझानों की वजह से शेयर बाजार आज सुबह से ग्रीन जोन में रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी
विदेशी निवेशकों ने भी आज खरीदारी की, जिसकी वजह से लगातार तीसरे दिन तेजी दिखाते हुए बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 786.74 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 60,746.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 826.85 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 225.40 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त लेकर 18,012.20 अंक पर बंद हुआ।
ये रहे आज के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
विदेशी निवेशकों की खरीद जारी
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,568.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.93 प्रतिशत घटकर 94.88 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
रुपया 31 पैसे की गिरावट
वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 31 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.35 पर खुला और बाद में इसने 82.32 के उच्च स्तर और 82.80 के निचले स्तर को भी छुआ। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 111.05 पर था।