हफ्ते भर उठापटक के बाद अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों ने जबर्दस्त बाउंसबैक किया है। दुनिया भर के बाजारों तेजी और आईटी कंपनियों के रिजल्ट के बीच शेयर बाजार में आज तेजी दिखाई दे रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,087 अंक से अधिक चढ़ गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,087.14 अंक चढ़कर 58,322.47 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 317.3 अंक बढ़कर 17,331.65 पर था।
सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां हरे निशान पर
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। इंफोसिस का शेयर करीब चार फीसदी चढ़ गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा एचडीएफसी लिमिटेड भी लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में भी रौनक
एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही और अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को लाभ के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.58 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,235.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ
17,014.35 अंक पर बंद हुआ था।
क्रूड में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 फीसदी फिसलकर 94.45 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,636.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
रुपया पांच पैसे टूटकर 82.29 पर आया
रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत के बाद अपने शुरुआती लाभ को गंवाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे फिसलकर 82.29 पर आ गया। बृहस्पतिवार को रुपया 82.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.26 पर खुला, फिर बढ़त के साथ 82.12 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपये ने 82.29 प्रति डॉलर के स्तर को भी छुआ। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत टूटकर 112.27 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत गिरकर 94.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
Latest Business News