A
Hindi News पैसा बाजार आईटी कंपनियों में खरीदारी से सेंसेक्स 421 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 16,700 के पार

आईटी कंपनियों में खरीदारी से सेंसेक्स 421 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 16,700 के पार

सेंसेक्स में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE sensex

Highlights

  • 55,972 अंक पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
  • 16,722 अंक पर कारोबार कर रहा है एनएसई निफ्टी
  • 2,263 करोड़ के शेयर बेचे शुक्रवार को FII ने

मुंबई। एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों में भारी लिवाली के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी रही। सुबह 11 बजे तक 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 421 अंक चढ़कर 55,972 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 91 अंक की बढ़त के साथ 16,722 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

सेंसेक्स में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयर नुकसान में थे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के अंत में 85.91 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.550.30 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 35.55 अंक यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 16,630.45 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हुआ 

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.73 प्रतिशत गिरकर 109.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,263.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

रुपया कमजोर होकर खुला 

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 76. 62 पर खुला। हालांकि, बाद में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। 

Latest Business News