सप्ताह के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को धमाकेदार बढ़त के साथ शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 547.69 अंक के जोरदार उछाल के साथ 71734.55 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 151.35 अंक उछलकर 21613.60 के लेवल पर ओपन हुआ। निफ्टी बैंक में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 438 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 46151.55 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। आईटी, मेटल, बैंक और पूंजीगत सामान हर सेक्टर के स्टॉम में 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं।
प्री-ओपनिंग में ही कर दिया था धमाका
घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को अपने प्री-ओपनिंग सेशन में यानी सुबह 9 बजे ही धमाकेदार आगाज कर दिया था। सुबह सेंसेक्स 1012.59 अंक की शानदार बढ़त के साथ 72199.45 के लेवल पर कारोबार करता दिखा था। इसी तरह, निफ्टी भी 255.80 अंक की बढ़त के साथ 21718.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इन स्टॉक्स में हलचल
कोल इंडिया के शेयर 2.5% बढ़कर 384.90 रुपये के लेवल पर चले गए। स्टॉक टेक महिंद्रा को पछाड़कर निफ्टी 50 में टॉप गेनर बन गया। टेक महिंद्रा के शेयर करीब 3.2% बढ़कर 1,397.85 रुपये पर पहुंच गए। यह स्टॉक निफ्टी 50 में टॉप गेनर रहा। शुरुआती कारोबारी घंटों में निफ्टी 50 में आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस और टाइटन शीर्ष पर रहे। जबकि निफ्टी 50 में इंडसइंड बैंक एकमात्र नुकसान में रहा।
इंटरनेशनल मार्केट में कैसा है ट्रेंड
एशियाई मार्केट में औसतन एक प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। हालांकि अमेरिकी मार्केट में तीन दिनों की कमजोरी के बाद रौनक देखने को मिली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार की धारणा को बल मिला। जापान का निक्केई 225 1.4 प्रतिशत और टॉपिक्स 0.98 प्रतिशत चढ़ा। इसी तरह, कारोबार के दौरान दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.14 फीसदी उछला, जबकि कोस्डैक 1.37 फीसदी चढ़ा।
Latest Business News