A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने दमदार मजबूती के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 422 अंक उछला, निफ्टी 22,470 के पार

शेयर बाजार ने दमदार मजबूती के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 422 अंक उछला, निफ्टी 22,470 के पार

बाजार खुलते समय निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में रहे।

स्टॉक मार्केट में तेजी का रुझान है।- India TV Paisa Image Source : FILE स्टॉक मार्केट में तेजी का रुझान है।

शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को दमदार ओपनिंग की। दोनों सूचकांकों जोरदार तेजी के साथ खुले। ओपनिंग के समय यानी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स  422.89 अंक की तेज उछाल के साथ 74,074.24 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। साथ ही साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 146.7 अंकों की तेजी के साथ 22,473.60 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की अगुवाई में सूचकांक पॉजिटिव खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 266.45 अंक बढ़कर 47,391.05 पर खुला।

इन स्टॉक्स में हलचल

बाजार खुलते समय निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में रहे। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस भी पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। इसी तरह, बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नेतृत्व में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनएसई ने 1 अप्रैल, 2024 को जी एंटरटेनमेंट को F&O में शामिल किया है।

सोमवार की सुबह इंटरनेशल स्टॉक्स मार्केट

1 अप्रैल 2024 यानी सोमवार की सुबह, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर आम तौर पर पॉजिटिव रूप से कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव में 0.81% की मामूली गिरावट देखी जा रही है, जबकि जापान का निक्केई 225 1.17% की गिरावट के साथ निगेटिव क्षेत्र में है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, इसके उलट, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग सूचकांक 0.91% बढ़ा है, और बेंचमार्क चीनी सूचकांक, शंघाई कंपोजिट 0.60% बढ़ा है।

इसी तरह, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें आज सुबह फिलहाल $83.14 प्रति बैरल पर हैं, जो 0.02% की मामूली वृद्धि को दर्शाती हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें $86.82 प्रति बैरल पर हैं, जिसमें 0.18% की मामूली गिरावट है।

निवेशकों ने की थी खरीदारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते 28 मार्च, 2024 को शुद्ध रूप से 188.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,691.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

Latest Business News