A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 388 अंक उछला, निफ्टी 23,700 से ऊपर, ये स्टॉक्स हुए मजबूत

शेयर बाजार में मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 388 अंक उछला, निफ्टी 23,700 से ऊपर, ये स्टॉक्स हुए मजबूत

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, एचसीएल टेक, टाइटन कंपनी प्रमुख लाभ वाले शेयर के तौर पर उभरे। सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। तेल एवं गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर है।

निफ्टी बैंक भी 317.15 अंक की बढ़ोतरी के साथ 50,239.15 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा।- India TV Paisa Image Source : FILE निफ्टी बैंक भी 317.15 अंक की बढ़ोतरी के साथ 50,239.15 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को मजबूत शुरुआत की है। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 387.69 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 78,352.68 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 147.65 अंक की तेजी के साथ 23,763.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही निफ्टी बैंक भी 317.15 अंक की बढ़ोतरी के साथ 50,239.15 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, एचसीएल टेक, टाइटन कंपनी प्रमुख लाभ में रहीं, जबकि एमएंडएम, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर नुकसान में रहे। इसके अलावा, सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। तेल एवं गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर है।

सोमवार को निवेशकों के डूबे 11 लाख करोड़

चीनी वायरस HMPV की भारत में एंट्री की खबर से बीते सोमवार को भारतीय बाजार में खलबली मच गई थी। जबरदस्त बिकवाली आई और देखते-देखते निवेशकों के आज 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1258.12 अंक टूटकर 77,964.99 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 388.70 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ था।

दुनिया के बाजारों में आज कैसा है रुझान

वॉल स्ट्रीट पर एनवीडिया के नेतृत्व में बढ़ते टेक शेयरों से पॉजिटिव हुए एशियाई शेयरों में मंगलवार को ज्यादातर तेजी रही। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 सुबह के कारोबार में 2.4% उछलकर 40,248.68 पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.3% बढ़कर 8,279.30 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 1.0% बढ़कर 2,513.39 पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.3% गिरकर 19,635.67 पर आ गया, जबकि शंघाई कंपोजिट में थोड़ा बदलाव हुआ, जो 0.1% से भी कम गिरकर 3,205.55 पर आ गया।

निप्पॉन स्टील, जिसका यू.एस. स्टील को अधिग्रहित करने का प्रयास बिडेन प्रशासन द्वारा अवरुद्ध किया जा रहा है, टोक्यो ट्रेडिंग में 1.5% गिर गया, इसके मुख्य कार्यकारी ने सौदे को आगे बढ़ाने की कसम खाई। एसएंडपी 500 ने लगातार पांच नुकसान के बाद दूसरी बार 0.6% की बढ़त हासिल की, जो अप्रैल के बाद से इसकी सबसे लंबी गिरावट है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने शुरुआती बढ़त खो दी और 25 अंक या 0.1% फिसल गया, और नैस्डैक कंपोजिट में 1.2% की बढ़त हुई। मिश्रित कारोबार के बीच एसएंडपी 500 में थोड़े अधिक शेयर चढ़े, जबकि बढ़त दर्ज की गई।

Latest Business News