A
Hindi News पैसा बाजार मोदी 3.0 के 100 दिन में सेंसेक्स 6,300 अंक उछला, ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, दिया 221% तक बंपर रिटर्न

मोदी 3.0 के 100 दिन में सेंसेक्स 6,300 अंक उछला, ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, दिया 221% तक बंपर रिटर्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3.0 के 100 दिन के कार्यकाल में शेयर बाजार ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार पर बना हुआ है।

Modi 3.0- India TV Paisa Image Source : INDIA TV मोदी 3.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी दर्ज की गई है। आपको मोदी 3.0 के 100 दिन में सेंसेक्स 6,300 अंक चढ़ गया है। वह भी तब जब बजट में कैपटिल गेन टैक्स में वृद्धि की गई और लोकसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण  बहुमत नहीं मिला है। आपको बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में सेंसेक्स में लगभग 6,300 अंक या 8.2% की तेजी आई है। इस दौरान कई स्टॉक मल्टीबैगर बन गए हैं। 

ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर 
 

बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के कम से कम 18 स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान रेफ़ेक्स इंडस्ट्रीज सबसे ज़्यादा लाभ में रही।  इस शेयर ने सिर्फ 100 दिनों में 221% का बंपर रिटर्न दिया है। इसके अलावा पीसी ज्वैलर (175%), बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (167%), ग्रेविटा इंडिया (131%), पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (118%), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (114%) और न्यूलैंड लैबोरेटरीज (103%) का बंपर रिटर्न दिया है। 

आप निवेशक हैं तो क्या करें 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय बाजार का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। लेकिन अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो अच्छे स्टॉक के साथ बने रहे। आपको लंबी अवधि में शानदार रिटर्न मिलना तय है। अगर आप SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो अपना करेज को उम्मीद है कि कुछ ग्रोथ सेक्टरों में बढ़िया वैल्यूएशन को देखते हुए कंज्यूमर, ड्यूरेबल्स, बिल्डिंग मैटेरियल, आईटी सर्विसेज, फार्मा और टेलीकॉम जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स में तेजी जारी रहेगी। 

Latest Business News