निफ्टी 20 हजार की ओर तो सेंसेक्स की नजर अब 68 हजार पर, जानें कब शेयर बाजार छू सकता है यह ऐतिहासिक लेवल
जानकारों का कहना है कि बाजार जिस लेवल पर है, उसको देखते हुए निवेशकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 कारोबार के दौरान पहली बार 19,550 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 66050 के ऊपर पहुंच गया। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि यह भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं। इससे एक बात साफ हो गया है कि बाजार में अभी और तेजी बाकी है। बाजार आने वाले समय में नई ऊंचाई छूने को तैयार है। आने वाले समय में निफ्टी 50 20 हजार तो सेंसेक्स 68 हजार के ऐतिहासिक स्तर को छू सकता है।
अब निफ्टी का नया टारगेट 20 हजार
शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 का अब नया टारगेट 20 हजार हो गया है। टेक्निकल चार्ज पर नजर डालें तो निफ्टी का मजबूत सपोर्ट 19,171 अंक पर हैं। वहीं रेजिस्टेंस 19,577 के लेवल पर देखने को मिलेगा। हालांकि, नियम टर्म में यह ब्रेक होता हुआ दिख सकता है और निफ्टी 20 हजार के लेवल को दिखा सकता है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो सेंसेक्स ने 66,000 के स्तर को तोड़ दिया है। इससे पता चलता है कि सेंसेक्स में 67,000 और 68,000 तक बढ़ने की संभावना है। बाजार में गिरावट की स्थिति में, यह अनुमान है कि निफ्टी में 19,300 और सेंसेक्स में 64,500 का स्तर सपोर्ट के तौर पर काम करेगा।
44700 से नीचे आने पर बैंक निफ्टी में और गिरावट
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बैंकिंग इंडेक्स में मंदी का दबदबा कायम है, क्योंकि बैंक निफ्टी 45,000 के लेवल को पार नहीं कर पा रहा है। यह इंडेक्स में मंदी की भावना को दर्शाता है। दूसरी ओर, तेजी के चलते 44700 के लेवल पर तगड़ा सपोर्ट है। हालांकि, इस लेवल के नीचे का ब्रेक होने पर बैंक निफ्टी 44500-44000 की ओर जा सकता है। जानकारों का कहना है कि बाजार जिस लेवल पर है, उसको देखते हुए निवेशकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।