शेयर बाजार ने सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 452.17 अंकों से भी ज्यादा अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 79,034.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 50 भी 132.05 अंक टूटकर 24,016.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, सिप्ला और एसबीआई प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को नुकसान में देखे गए।
प्री-ओपनिंग में भी गिरावट
घरेलू शेयर बाजार आज प्री-ओपनिंग में ही गिरावट के साथ दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दबाव में दिखे। सेंसेक्स 382.13 अंक की गिरावट के साथ 79,104.19 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 64.20 अंक की गिरावट के साथ 24,084 के लेवल पर कारोबार कर रहा। आज के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी, ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें टेलीकॉम, मीडिया, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस 0.5-1 प्रतिशत नीचे हैं।
टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल
सोमवार को सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में लगभग 3% की वृद्धि हुई और यह निफ्टी 50 शेयरों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में से एक था, जिस दिन बेंचमार्क सूचकांकों ने बाजार में कारोबार किया। सोमवार को एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत ₹801 पर खुली, जो पिछले बंद भाव ₹800.95 से थोड़ी कम है। टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत ₹792 के निचले स्तर तक गिर गई, हालांकि ₹829 के स्तर पर वापस आ गई, जिससे करीब 3% की वृद्धि हुई।
भारतीय बाजार में फिलहाल अंडरपरफॉर्मेंस
विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार बड़ी बिकवाली से भारतीय बाजार में मौजूदा समय में अंडरपरफॉर्मेंस देखा जा रहा है। बीते हफ्ते की बात की जाए तो एफआईआई ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। बीते 29 सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1.41 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
Latest Business News