A
Hindi News पैसा बाजार 80,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, हायर लेवल्स पर दिखी प्रॉफिट बुकिंग, आज इन शेयरों में आया उछाल

80,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, हायर लेवल्स पर दिखी प्रॉफिट बुकिंग, आज इन शेयरों में आया उछाल

Share Market News : निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और इन्फोसिस में दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, अडानी एंटरप्राइजेज और टेक महिद्रा में देखने को मिली।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शेयर मार्केट न्यूज

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.08 फीसदी या 62 अंक की बढ़त के साथ 80,049 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.09 फीसदी या 20 अंक की बढ़त के साथ 24,307 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और इन्फोसिस में दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, अडानी एंटरप्राइजेज और टेक महिद्रा में देखने को मिली।

फार्मा शेयरों में उछाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में 1.39 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.25 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.28 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.51 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.07 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.07 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.16 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.39 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.10 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.16 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.73 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.03 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.18 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.21 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.45 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.03 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News