A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ हुए बंद, इन शेयरों में दिखी ताबड़तोड़ तेजी

सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ हुए बंद, इन शेयरों में दिखी ताबड़तोड़ तेजी

आज भारतीय बाजार हरे निशान में खुले और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 359.51 अंकों की उछाल के साथ 82,725.28 अंकों पर खुला। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 97.70 अंकों की उछाल के साथ 25,333.60 अंकों पर खुला था।

हरे निशान में बंद हुए भारतीय शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : REUTERS हरे निशान में बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

सोमवार को हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुले और हरे निशान में ही बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स आज 194.07 अंकों की तेजी के साथ 82,559.84 अंकों पर बंद हुए और एनएसई निफ्टी 50 भी 42.80 अंकों की तेजी के साथ 25,278.70 अंकों पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार में ही भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 82,725.28 अंक और निफ्टी 25,333.65 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। 

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हुए बंद

सोमवार को बाजार बंद होने पर सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी की 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 में शामिल 50 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बजाज फिनसर्व के शेयरों में जबरदस्त उछाल

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा 3.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि बजाज फाइनेंस 2.77 प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.72 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.55 प्रतिशत, आईटीसी 1.52 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.10 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। जबकि टाटा मोटर्स 1.51 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.45 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे सेंसेक्स और निफ्टी

बताते चलें कि आज भारतीय बाजार हरे निशान में खुले और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 359.51 अंकों की उछाल के साथ 82,725.28 अंकों पर खुला। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 97.70 अंकों की उछाल के साथ 25,333.60 अंकों पर खुला था। 

सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी 50 के लिए भी ये एक रिकॉर्ड स्तर था। आज सेंसेक्स 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ खुले जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में खुले।

Latest Business News