नई दिल्ली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड की बैठक के नतीजे 16 मार्च को आने से पहले मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह में सपाट ओपनिंग के बाद 11 बजे के बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 709.17 अंक लुढ़ककर 55,776.85 और एनएसई निफ्टी 208.30 अंक टूटकर 16,663 अंक पर बंद हुआ।
मेटल और टेक शेयरों में गिरावट
मंगलवार के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयरों में देखने को मिल रही है। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4 फीसदी टूट गया है। JINDALSTEL और TATASTEEL में 5 फीसदी के करीब गिरावट रही। SAIL में 4 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर रही। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 2.57 फीसदी या 938 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
पेटीएम में बड़ी गिरावट जारी
Paytm के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को 15 मार्च के कारोबार में भी कंपनी का शेयर 12 फीसदी से अधिक टूटकर 589 रुपये के भाव पर आ गया। यह शेयर के लिए नया आलटाइम लो है। इसके पहले सोमवार यानी 14 मार्च को भी इंट्राडे में शेयर 12 फीसदी टूट गया था।
ये शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक सर्वाधिक नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं। एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट महामारी को काबू में लाने के लिए फिर लगाये गये ‘लॉकडाउन’ की चिंता के बीच भारी नुकसान में रहे। जापान के निक्की में मामूली तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर होने वाली बैठक से भी धारणा प्रभावित हुई है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 176.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चस्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है।
कच्चा तेल 100 डॉलर से नीचे
कच्चे तेल में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 5.52 प्रतिशत गिरकर 101.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार रहा है। वहीं, डब्लयूटीआई 5.70 प्रतिशत टूटकर 97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
Latest Business News