शेयर बाजार में मंगलवार को बिवकाली देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 316.31 अंक टूटकर 65,512.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 116.15 अंक लुढ़ककर 19,522.15 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट का असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिला। साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली का भी असर रहा। इसके चलते बाजार में गिरावट बढ़ी। बाजार में बिकवाली का आलम यह था कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आपको बता दें कि महात्मा गांधी की जयंती के चलते 2 अक्टूबर को शेयर बाजार में छुट्टी थी।
इन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त लेने में सफल रहा। यूरोप के बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को ज्यादातर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल में रही तेजी
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। भारतीय बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। विदेशी निवेशक सितंबर के महीने में शुद्ध बिकवाल बने रहे। उन्होंने सितंबर में भारतीय शेयर बाजार से 14,767 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की। इसके पीछे डॉलर की मजबूती, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी प्रमुख कारण है। सोमवार को घरेलू बाजार महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे थे। इसके पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 320.09 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 65,828.41 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 114.75 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,638.30 अंक पर रहा था।
Latest Business News