A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 597 अंक उछला, Adani Ports, SBI समेत इन स्टॉक्स में रैली

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 597 अंक उछला, Adani Ports, SBI समेत इन स्टॉक्स में रैली

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार में आज लागातार दूसरे दिन शानदार तेजी रही। मंगलवार को शेयर बाजार ने 'मंगल' शुरुआत की। हरे निशान में खुलने के बाद बाजार की मजबूती दिन बढ़ने के साथ बढ़ती चली गई। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 597.67 अंक उछलकर 80,845.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 में भी 181.10 अंकों की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी 24,457.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार को ऊपर ले जानें में Adani Ports, SBI, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों की अहम भूमिका रही। सबसे अधिक तेजी Adani Ports में रही। 

बताते चलें कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई थी। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

बाजार में जारी रह सकती है तेजी 

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि सेक्टरों में, पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, जबकि चुनिंदा एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में इंट्राडे मुनाफावसूली देखी गई। तकनीकी रूप से, इंडेक्स 24,350/80,500 प्रतिरोध स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहे, जो काफी हद तक सकारात्मक है। ऊपरी स्तर पर, बाजार 24,600-24,625/81,500-81,700 तक जा सकता है। हालांकि, अगर यह 24,350/80,200 से नीचे गिरता है, तो ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। 

फोकस में रहे ये शेयर 

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में करीब छह प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News