A
Hindi News पैसा बाजार SBI का शेयर 3 महीने में 33% चढ़ा, ब्रोकरेज हाउस ने दिया अब यह नया टारेगट

SBI का शेयर 3 महीने में 33% चढ़ा, ब्रोकरेज हाउस ने दिया अब यह नया टारेगट

मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई के स्टॉक पर भरोसा जताते हुए नया टारगेट ₹860 प्रति शेयर कर दिया है। इसका मतलब है कि यहां से स्टॉक में अभी 15% की तेजी की संभावना है।

Sbi Share - India TV Paisa Image Source : PTI एसबीआई

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में शानदार तेजी जारी है। फरवरी महीने में अब तक शेयर 18 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं, दिसंबर के बाद से, यह लगभग 33% बढ़ गया है, जो तीन महीने से भी कम समय में मजबूत वृद्धि दर्शाता है। यह तब जब बैंक ने तीसरी तिमाही में कमजोर रिजल्ट दिए हैं। एसबीआई का शेयर 1 बजे तक 1.52% की तेजी से साथ 754.70 रुपये पर पहुंच गया है। अब घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में नया टारगेट दिया है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में इस स्टॉक का भाव कहां तक जा सकता है। 


स्टॉक के लिए 860 रुपये का नया टारगेट 
 

मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई के स्टॉक पर भरोसा जताते हुए नया टारगेट ₹860 प्रति शेयर कर दिया है। इसका मतलब है कि यहां से स्टॉक में अभी 15% की तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि लोन और कॉर्पोरेट मांग में सुधार के कारण एसबीआई वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 26 तक 13-14% लोन ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है।

मुनाफा घटकर 9,164 करोड़ रुपये रहा था
 

भारतीय स्टेट बैंक की दिसंबर तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में वेतन और पेंशन के लिए 7,100 करोड़ रुपये के भारी-भरकम एकमुश्त प्रावधान के कारण सालाना आधार पर 35 प्रतिशत घटकर 9,164 करोड़ रुपये पर पहुंचा गया था। हालांकि, बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी। दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.42 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 3.14 प्रतिशत थी। इसी तरह, तीसरी तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल 0.77 प्रतिशत था।

Latest Business News