A
Hindi News पैसा बाजार Saraswati Saree Depot IPO को निवेशकों का धमाकेदार समर्थन, 107.39 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें GMP

Saraswati Saree Depot IPO को निवेशकों का धमाकेदार समर्थन, 107.39 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें GMP

आईपीओ में 64,99,800 इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 35,01,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। इस ऑफर के लिए कीमत सीमा (प्राइस बैंड) 152-160 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी के आईपीओ को 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,39,63,880 शेयरों के लिए बोलियां हासिल - India TV Paisa Image Source : FILE कंपनी के आईपीओ को 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,39,63,880 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं।

साड़ी थोक खंड में प्रमुख कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों का धमाकेदार समर्थन मिला है। इस आईपीओ को बुधवार को आखिरी दिन 107. 39 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, 160 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,39,63,880 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 358. 47 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 64. 12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 61. 59 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

152-160 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

खबर के मुताबिक, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 64,99,800 इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 35,01,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। इस ऑफर के लिए कीमत सीमा (प्राइस बैंड) 152-160 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी नए निर्गम से हासिल शुद्ध आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए करने का प्रस्ताव करती है। कोल्हापुर स्थित यह कंपनी, जिसका साड़ियों के कारोबार में आरंभिक काल वर्ष 1966 से है, महिलाओं के परिधानों जैसे कि कुर्तियां, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे और बॉटम्स के थोक कारोबार में भी लगी हुई है।

कंपनी का कारोबार

कंपनी देशभर में तमाम निर्माताओं से साड़ियां खरीदती है और सूरत, वाराणसी, मऊ, मदुरै, धर्मावरम, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे केंद्रों में अपने संबंध विकसित कर चुकी है। सरस्वती साड़ी डिपो महाराष्ट्र के कोल्हापुर और उल्हासनगर में दो स्टोर से परिचालन करती है। यूनिस्टोन कैपिटल इस ऑफर का प्रबंधक है। फर्म के इक्विटी शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ जीएमपी

सरस्वती साड़ी डिपो के गैर-सूचीबद्ध शेयर सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन मजबूत प्रीमियम पर हैं। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले पोर्टल की मानें तो सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर 160 रुपये के इश्यू प्राइस के ऊपरी छोर से 50 रुपये या 31.25 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। अगर यही रुझान रहा है, तो इससे निवेशकों को बंपर लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Latest Business News