A
Hindi News पैसा बाजार हर शेयर पर एक बोनस शेयर और 5 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये सरकारी कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट

हर शेयर पर एक बोनस शेयर और 5 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये सरकारी कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी ने 28 मई, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 प्रतिशत यानी 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था।

डिविडेंड के साथ-साथ बोनस शेयर भी देगी ये सरकारी कंपनी - India TV Paisa Image Source : FREEPIK डिविडेंड के साथ-साथ बोनस शेयर भी देगी ये सरकारी कंपनी

इंजीनियरिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को हर शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है। इतना ही नहीं, ये सरकारी कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर 5 रुपये का डिविडेंड भी देगी। बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए तय की गई रिकॉर्ड डेट नजदीक आ रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं RITES की।

मई में डिविडेंड और फिर जुलाई में बोनस शेयर का किया गया ऐलान

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी ने 28 मई, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 प्रतिशत यानी 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके बाद कंपनी ने 31 जुलाई, 2024 को अपने शेयरहोल्डरों को 1:1 के रेशो में बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया था।

डिविडेंड और बोनस शेयर दोनों के लिए एक ही रिकॉर्ड डेट

राइट्स ने बोनस शेयर और डिविडेंड के भुगतान दोनों के लिए 14 अगस्त को रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोनस शेयर और डिविडेंड दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट के लिए 20 सितंबर, 2024 को फिक्स किया गया है। यानी जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में 20 सितंबर, 2024 को कंपनी के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं शेयरहोल्डरों को बोनस शेयर और डिविडेंड दिया जाएगा। बताते चलें कि रिकॉर्ड डेट यानी 20 सितंबर को खरीदे गए शेयरों के लिए निवेशकों/शेयरहोल्डरों को न तो बोनस शेयर मिलेगा और न ही डिविडेंड मिलेगा।

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में देखी गई शानदार तेजी

गुरुवार को राइट्स लिमिटेड के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। आज कंपनी के शेयर 13.75 रुपये (2.11%) की बढ़त के साथ 664.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 654.50 रुपये के Low से 683.70 रुपये का High टच किया। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,966.86 करोड़ रुपये है।

Latest Business News