A
Hindi News पैसा बाजार Reliance Power स्टैंडअलोन आधार पर बनी कर्ज फ्री कंपनी, चुका दिया बैंकों का पैसा, जानिए शेयर का हाल

Reliance Power स्टैंडअलोन आधार पर बनी कर्ज फ्री कंपनी, चुका दिया बैंकों का पैसा, जानिए शेयर का हाल

दिसंबर 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास अधिकार टीएचडीसी को 128 करोड़ रुपये में बेचे थे।

रिलायंस पावर शेयर- India TV Paisa Image Source : REUTERS रिलायंस पावर शेयर

रिलायंस पावर (Reliance Power) ने ऋणदाताओं का सारा बकाया कर्ज चुका दिया है और अब वह स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था, जिसे बैंकों को चुका दिया गया है। रिलायंस पावर ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस सहित विभिन्न बैंकों के साथ कई डेट सेटलमेंट एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए।

चुका दिया बैंकों का पूरा कर्ज

सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अब इन बैंकों का पूरा कर्ज चुका दिया है। दिसंबर 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास अधिकार टीएचडीसी को 128 करोड़ रुपये में बेचे। मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेच दिया। इन परियोजनाओं की बिक्री से मिली राशि का उपयोग कंपनी ने अपना कर्ज चुकाने में किया है।

5900 मेगावाट की है परिचालन क्षमता

रिलायंस पावर के पास 38 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों की भागीदारी के साथ 4,016 करोड़ रुपये का शेयर आधार है। रिलायंस पावर की परिचालन क्षमता 5900 मेगावाट है, जिसमें 3960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) और उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावाट का रोजा ताप-विद्युत संयंत्र शामिल है। सासन यूएमपीपी दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

रिलायंस पावर का शेयर

रिलायंस पावर का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी का शेयर 4.28 फीसदी या 1.07 रुपये की बढ़त लेकर 26.07 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 34.35 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 13.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 10,472 करोड़ रुपये था।

Latest Business News