A
Hindi News पैसा बाजार टूटते बाजार में रिलायंस, HUL और इंफोसिस के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, टीसीएस, HDFC ने कराया सबसे अधिक नुकसान

टूटते बाजार में रिलायंस, HUL और इंफोसिस के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, टीसीएस, HDFC ने कराया सबसे अधिक नुकसान

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 29,894.45 करोड़ रुपये घटकर 12,32,240.44 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,664.06 करोड़ रुपये घटकर 12,02,728.20 करोड़ रुपये रहा।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। इसके चलते पिछले सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों में सात का कुल बाजार मूल्यांकन 80,200.24 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन बढ़ा। इसके चतले इन कंपनियों के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को मुनाफा हुआ। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में गिरावट हुई। इसके चलते इन कंपनियों के निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा। 

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन घाटा 

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 29,894.45 करोड़ रुपये घटकर 12,32,240.44 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,664.06 करोड़ रुपये घटकर 12,02,728.20 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,347.1 करोड़ रुपये बढ़ा। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,972.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,379.26 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,886.09 करोड़ रुपये बढ़कर 17,29,764.68 करोड़ रुपये हो गया। शीर्ष 10 कंपनियों की श्रेणी में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 373.99 अंक या 0.57 प्रतिशत गिर गया। 

अगले हफ्ते भी उठा-पटक होने की आशंका 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार कुछ प्रमुख वैश्विक घटनाओं जैसे अमेरिका में मौजूदा घरेलू बिक्री, बेरोजगारी के आंकड़े और यूरोजोन एसएंडपी वैश्विक समग्र पीएमआई से प्रभावित होगा। इसके चलते अगले हफ्ते भी उठा-पटक होने की आशंका मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ''सूचकांक में प्रमुख हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस पर सबका ध्यान रहेगा, क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सोमवार को सूचीबद्ध होने वाली है।'' शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 373.99 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 118.15 अंक या 0.60 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

Latest Business News