A
Hindi News पैसा बाजार इस सरकारी कंपनी का मुनाफा 33% बढ़ा, आज स्टॉक 10% उछला, 1 साल में दिया 273% का रिटर्न

इस सरकारी कंपनी का मुनाफा 33% बढ़ा, आज स्टॉक 10% उछला, 1 साल में दिया 273% का रिटर्न

आपको बता दें कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,065.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

REC- India TV Paisa Image Source : FILE आरईसी

सरकारी क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (non-banking financial company) आरईसी लि.का शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी की ओर से शानदार रिजल्ट पेश किए जाने का असर शेयर पर दिखाई दिया। शेयर 9.94% की बंपर उछाल के साथ 509 रुपये पर बंद हुआ। आपको बता दें पिछले एक साल में REC ने अपने निवेशकों को 273.03% शानदार रिटर्न दिया है। 2 मई, 2023 को शेयर का भाव 136.45 रुपये था जो 30 अप्रैल, 2024 को बढ़कर 509 रुपये पहुंच गया है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक में अभी और बड़ी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं 

कंपनी की हो रही बंपर कमाई

आपको बता दें कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,065.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 12,706.66 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,254.63 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,145.46 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 11,166.98 करोड़ रुपये था। इस दौरान आय बढ़कर 47,571.23 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2022-23 में 39,520.16 करोड़ रुपये थी।

रिकॉर्ड 3.59 लाख करोड़ का कर्ज मंजूर किया 

आरईसी लि. ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड 3.59 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी। यह सालाना आधार पर 33.66 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने 2022-23 में 2.68 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया था। कुल 3.59 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में से 1.36 लाख करोड़ रुपये नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए मंजूर किये गये। यह इससे पिछले साल में हरित परियोजनाओं के लिए मंजूर 21,371 करोड़ रुपये के कर्ज से अधिक है। । 

Latest Business News