176% का बंपर GMP... इस हफ्ते लिस्ट होंगे ये 7 शेयर, अभी से ग्रे मार्केट में दे रहे शानदार मुनाफा
Purv Flexipack GMP Today : इस हफ्ते शेयर बाजार में 7 शेयरों की लिस्टिंग होनी है। Owais Metal and Mineral Processing का शेयर ग्रे मार्केट में 164.37% के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।
बीता हफ्ते कई आईपीओ प्राइमरी मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुले। इन आईपीओ में इस हफ्ते शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर होनी है। इस हफ्ते कुल 7 शेयर स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होंगे। इन आईपीओ को निवेशकों से अच्छा-खासा रिस्पांस मिला है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ और एम.वी.के. एग्रो फूड आईपीओ 4 मार्च को बोली बंद कर देंगे। वहीं, इस हफ्ते 8 नए आईपीओ भी लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते शेयर बाजार में कौन कौन-से शेयर लिस्ट होंगे और ग्रे मार्केट में वे कितने प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ये शेयर होंगे लिस्ट
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) GMP-49.71%
इस मैनबोर्ड आईपीओ के शेयर 5 मार्च को बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुआ, उन्हें रिफंड 4 मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा। 4 मार्च को ही निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे।
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) GMP- 109.15%
इस मैनबोर्ड आईपीओ के शेयर 5 मार्च को बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुआ, उन्हें रिफंड 4 मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा। 4 मार्च को ही डिमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे।
भारत हाइवेज इनविट (Bharat Highways InvIT) GMP- 2%
इस मैनबोर्ड आईपीओ के शेयर 6 मार्च को बीएसई, एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। शेयरों का आवंटन 4 मार्च को फाइनल होगा। रिफंड 5 मार्च को मिलना शुरू होगा और उसी दिन डिमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे।
मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) GMP- 103.57%
इस मैनबोर्ड आईपीओ का शेयर 7 मार्च को बीएसई, एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। शेयरों का आवंटन 5 मार्च को फाइनल किया जाएगा। रिफंड 6 मार्च से मिलने शुरू होंगे और उसी दिन डिमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे।
ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग (Owais Metal and Mineral Processing) GMP- 164.37%
इस एसएमई आईपीओ के शेयर 4 मार्च को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।
पर्व फ्लेक्सीपैक (Purv Flexipack) GMP- 176.06%
इस एसएमई आईपीओ के शेयर 5 मार्च को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। रिफंड 4 मार्च से मिलना शुरू होगा और उसी दिन डिमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे।
एम.वी.के. एग्रो फूड (M.V.K. Agro Food) 4.17%
इस एसएमई आईपीओ के शेयर 7 मार्च को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। शेयरों का आवंटन 5 मार्च को फाइनल किया जाएगा। रिफंड 6 मार्च से मिलना शुरू होगा और उसी दिन डिमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे।