सरकारी जेनरल इंश्योरेंस कंपनियों की हिस्सेदारी पहली बार 33% से घटी, जानें कितना रहा प्रीमियम
भारत में मौजूदा समय में 26 जेनरल इंश्योरेंस कंपनियां हैं, जिनमें से छह का स्वामित्व केंद्र सरकार के पास है।
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों (general Insurance companies) का परफॉर्मेंस गिरा है। इसके चलते ऐसा पहली बार हुआ है जब इन सरकार कंपनियों की मार्केट हिस्सेदारी घटकर 32.5 प्रतिशत से कम रह गई है। जबकि इसके उलट, प्राइवेट सेक्टर की बड़ी नॉन लाइफ इंश्योरस कंपनियों ने पहले पांच महीने में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। जेनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीने में सरकारी जेनरल इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम से होने वाली इनकम में एक प्रतिशत की गिरावट आई है और यह घटकर 34,203 करोड़ रुपये रह गई है।
प्रीमियम इनकम में गिरावट
खबर के मुताबिक, प्रीमियम से इनकम में गिरावट से सरकारी जेनरल इंश्योरेंस कंपनियों की मार्केट हिस्सेदारी नीचे खिसक गई। पहले इनकी हिस्सेदारी 33.4 प्रतिशत थी। पिछले साल की समान अवधि में उनकी प्रीमियम इनकम 37,100 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, हेल्थ सेगमेंट में सिंगल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी भी दहाई के अंक में आते हुए 10.4 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 9.2 प्रतिशत थी।
सिंगल हेल्थ इंश्योरंस कंपनियों का परफॉर्मेंस बेहतर
वैसे कंपनियों के आंकड़े अभी सेगमेंट वाइज अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन सिंगल हेल्थ इंश्योरंस कंपनियों का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है। जेनरल इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 11.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष के समान समय में 1.02 लाख करोड़ रुपये था।
भारत में हैं 26 जेनरल इंश्योरेंस कंपनियां
भारत में मौजूदा समय में 26 जेनरल इंश्योरेंस कंपनियां हैं, जिनमें से छह का स्वामित्व केंद्र सरकार के पास है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों (public sector insurance companies) में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया एश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ-साथ एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया और ईसीजीसी (एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन) जैसी स्पेशल कंपनियां हैं। इनके अलावा इंश्योरेंस इंडस्ट्री में पांच सिंगल हेल्थ इंश्योरंस कंपनियां- आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस, केयर हेल्थ इंश्योरेंस (पूर्व में रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस), मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस हैं।